लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व नेता और खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में शामिल हुए। बता दें, महबूब अली कैसर वर्तमान में खगड़िया से सांसद हैं और उन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इस वजह से वह राजद में शामिल हो गए।