कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया है। केकेआर ने बुधवार को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सुनील नारायण की 85 रन की विस्फोटक पारी की मदद से केकेआर ने 273 रन का टारगेट दिया। वहीं दिल्ली की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके।