IPL 2024 के 22वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सीएसके आमने-सामने हैं। कोलकाता ने इसमें सीएसके को 138 रन का लक्ष्य दिया। केकेआर के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तुषार और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले। केकेआर की तरफ से सुनील ने 27 रन और अंगकृष ने 24 रन की पारी खेली। कोई भी बैटर इन दोनों के अलावा बड़ी पारी नहीं खेल सका।