नीति आयोग की बैठक को छोड़कर बाहर आईं ममता बनर्जी, बीच में ही माइक बंद करने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह दावा करते हुए बाहर चली गईं कि उनका माइक बंद कर दिया गया था और उन्हें पांच मिनट से ज्यादा बोलने की इजाजत नहीं दी गई। बता दें दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने वाले विपक्ष शासित राज्य की वह एकमात्र मुख्यमंत्री थीं।