पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में तीन रेलवे कर्मचारियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए। कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी, तभी न्यू जलपाईगुड़ी के करीब रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से में कार्गो वैन और गार्ड के कोच शामिल थे और आगे के यात्री डिब्बों को कम प्रभाव पड़ा।
