राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बने रहेंगे सांसद, वायनाड सीट से बहन प्रियंका लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने सोमवार को दो बड़ी घोषणाएं की। पहला यह कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के गढ़ रायबरेली लोकसभा सीट को नहीं छोड़ने का फैसला किया है। वहीं केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा उम्मीदवार होंगी। बता दें, वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी पिछली बार सांसद रह चुके हैं। इस बार उन्होंने रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था, जहां वह दोनों सीट जीत गए थे।