आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव इंडिया गठबंधन का पहला मैच है। उनका का कहना है, “इंडिया अलायंस चंडीगढ़ मेयर का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा और ऐतिहासिक और निर्णायक जीत दर्ज करेगा। इसे सामान्य चुनाव न समझें। यह ऐसा चुनाव होगा जहां पहली बार इंडिया बनाम बीजेपी होगा। इस चुनाव के बाद इंडिया का स्कोर कार्ड 1 जबकि बीजेपी का 0 होगा। हमें लगता है कि 18 जनवरी के चुनाव में क्लीन स्वीप कर लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होगी।