दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पिछले 2 साल से ED शराब घोटाले की जांच कर रही है। दो साल से ED मामले में मनी ट्रेल ढूंढ रही है। उन्हें(ED) आज तक AAP के किसी भी नेता के पास मनी ट्रेल का एक रुपया भी नहीं मिला। संजय सिंह के जमानत के वक्त जब मनी ट्रेल पर सवाल उठे तब ED के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बावजूद कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया।”