मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कॉमेडियन भारती सिंह ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “आज परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए हैं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि हमारा देश प्रगति करे, सभी लोग खुश रहें।” उन्होंने कहा कि हमारा भगवान से प्रार्थना है कि हमारा देश विश्वगुरु बने। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें जगदीश देवड़ा पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना में लीन हैं।