संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी पर चल रहा पॉलीग्राफ और नार्को-विश्लेषण परीक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि छह में से पांच आरोपियों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को आठ दिसंबर को पालीग्राफ टेस्ट के लिए अहमदाबाद ले जाया गया था। नीलम आजाद का टेस्ट नहीं कराया गया। परीक्षण पूरा होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया जाएगा।