INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने बताया कि उनको संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया, जिसपर नीतीश कुमार ने सहमति नहीं दी। नीतीश कुमार का शुरू से कहना है कि कांग्रेस को ही चेयरपर्सन बनना चाहिए। जानकारी के मुताबिक वह चाहते हैं कि कांग्रेस का कोई नेता गठबंधन का अध्यक्ष हो।