हर दो महीने में आरबीआई की एमपीसी बैठक होती है। चालू वित्त वर्ष की पहली बैठक 3 अप्रैल 2024 से शुरू हुई थी। आज इस बैठक के फैसलों का एलान किया गया। इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया। आरबीआई गवर्नर ने शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करना का फैसला लिया गया है। इसका मतलब है कि रेपो रेट में 6.5 फीसदी पर स्थिर रहेगा।