समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सीट शेयरिंग की बात है तो सभी पक्ष अपना निर्णय ले रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा INDIA गठबंधन की नहीं है, कांग्रेस पार्टी की है। उसमें जुड़ने या न जुड़ने से INDIA गठबंधन कमजोर नहीं होता। हम (विपक्षी दल) मजबूती से साथ खड़े हैं।” बता दें, यूपी में गठबंधन को लेकर कई सीटों पर पेंच फंसी है। बलिया, बिजनौर और मुरादाबाद पर दोनों दलों के बीच बात नहीं बन पाई है। वहीं कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भी अखिलेश यादव ने दूरी बना ली है।