नोएडा के दादरी में आयोजित चुनावी जनसभा में रक्षा मंत्री ने कहा- भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार। उन्होंने कहा कि सूरत में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन से लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता खुल गया है। कांग्रेस इसे लेकर हल्ला मचा रही है। संविधान की दुहाई दे रही है, लेकिन उपचुनाव में जब कन्नौज से डिंपल यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था तब संविधान पर कोई हमला नजर नहीं आया था।