भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने आखिरी और निर्णायक वनडे में बुधवार रात भारत को 110 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 248/7 रन बनाए। जवाब में पूरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ही सिमट गई।