मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया है। एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री का है, इसमें कोई संदेह नहीं है। वहीं, मिलिंद देवड़ा ने भी इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम विकास के मार्ग पर चल रहे हैं।