आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रात लगभग 9 बजे सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की अर्जी डाली। इस पर कोर्ट आज शुक्रवार (22 मार्च) को सुनवाई करने को राजी हो गया। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।