प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गहरे समंदर के अंदर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। उनके समुद्र में डुबकी लगाने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैंने उन क्षणों का अनुभव किया जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था।”