राजग के सहयोगी दलों ने नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। 292 सांसदों के साथ राजग को लोकसभा में तीसरी बार स्पष्ट बहुमत मिला है। बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में हुए विकास और जन कल्याण के लिए किये कामों की प्रशंसा की। सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही सरकार का गठन हो।