भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें लगातार तीसरी बार पीएम मोदी वाराणसी से ताल ठोकेंगे। वहीं हेमा मालिनी को मथुरा, शिवराज सिंह चौहान विदिशा और स्मृति ईरानी को अमेठी से उतारा गया है। गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिला है।