प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। इसके लेकर प्रशासन ने तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। कई रास्तों की बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं रोड शो में आनेवाले लोगों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है। इसमें कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी है।