PM मोदी अगले दो दिनों में तीन राज्यों का करेंगे दौरा, विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक तीन राज्य के दौरे पर होंगे। ये तीन राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं। वे यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- अगले दो दिन तीन राज्यों के विकास को समर्पित रहेंगे। आज, 1 मार्च को झारखंड और पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अगले दिन पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार में विकास कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा।