बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद जल्द एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आने वाले हैं। वहीं इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए मेकर्स ने यूनिक लेकिन खतरनाक तरीका भी अपनाया है। मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्ट को 13 फुट की शानदार ऊंचाई पर खतरनाक स्टंट के जरिए लॉन्च किया है। वहीं इसका वीडियो खुद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर ने साझा किया है। करण जौहर भी फिल्म का हिस्सा है, जिसका जिक्र करें तो उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।