आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 102 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर 31 रन की सर्वाधिक पारी खेली।