पंजाब विश्वविद्यालय ने किया छात्राओं को मासिक धर्म का अवकाश देने का प्रावधान

चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय ने छात्राओं को मासिक धर्म का अवकाश देने का प्रावधान किया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आगामी सेमेस्टर से छुट्टियों का लाभ उठाया जा सकता है। पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यहां पढ़नेवाली छात्राएं प्रति कैलेंडर माह में केवल एक छुट्टी ले सकती हैं। इसके लिए कम से कम 15 दिनों के लिए पढ़ाई का चक्र पूरा हुआ हो।