आइकोनिक रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी ने मंगलवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बेटे राजिल सयानी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमीन सयानी को हार्ट अटैक आय था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अमीन सयानी के निधन से उनका परिवार शोक में डूब गया है। अमीन सयानी का ‘बहनों और भाइयों’ के साथ श्रोताओं को संबोधित करने का तरीका आज भी उतना ही ताजा है।