कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे में बढ़ती महंगाई को लेकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया- हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनामिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता। मोदीहै तो विश्वासघात की गारंटी है।