कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सुबह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान नागालैंड के कोहिमा में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। राहुल गांधी की यह यात्रा 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। इस के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। ज्यादातर यात्रा बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी।