आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई से मिले 126 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की यह लगातार तीसरी जीत है, जबकि मुंबई की तीसरी हार है।