जब सीएम केजरीवाल दोषी नहीं तो जेल में क्यों डाला? पत्नी सुनीता ने फैसले पर जताई नाराजगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “11 दिनों की पूछताछ हुई है। पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने उन्हें(अरविंद केजरीवाल) दोषी नहीं कहा तो उनको जेल में क्यों डाला है? उन लोगों(भाजपा) का एक ही मकसद है। चुनावों में उन्हें(अरविंद केजरीवाल) जेल में डालना। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।”