भारत में खुफिया एजेंसियां उस वीडियो के सामने आने के बाद हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें आतंकवादी फरहतुल्ला गोरी ने भारत में स्लीपर सेल से देश भर में ट्रेनों पर हमले करने के लिए कह रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि गोरी एक भगोड़ा जिहादी है जो वर्तमान में पाकिस्तान में है। उसने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के समर्थन से स्लीपर सेल के माध्यम से बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की साजिश रची थी।