आरसीबी ने सोमवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के दमदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2024 के छठे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में विराट कोहकी की 77 रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरू ने 6 विकेट पर 19.2 ओवर में 178 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।