देशवासियों का 500 वर्षों की तपस्या आज पूरी होने वाली है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं और वह अनुष्ठान भी शुरू कर चुके हैं। पीएम हाथ में चांदी का छत्र लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आरंभ कर चुके हैं। इस खास मौके पर यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोग मौजूद हैं।