रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पांचवें टेस्ट में शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर डटकर खेल रहे हैं। इंग्लिश गेंदबाजों को कोई पैंतरा भारतीय बल्लेबाजों पर असर नहीं कर रहा है। रोहित 102 जबकि गिल 101 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास 46 रनों की बढ़त हो गई है।