ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, उनके ब्रेन में सूजन बढ़ गई। साथ ही ब्लीडिंग भी हुई। डॉक्टरों ने उनकी इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की है। वह पिछले कई दिनों से गंभीर सिरदर्द से जूझ रहे थे, लेकिन 17 मार्च को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्होंने 8 मार्च को महाशिवरात्रि कार्यक्रम भी हिस्सा लिया था।