AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एक पुलिस वैन में पहुंचे। बता दें, आप ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें फिजिकली नामांकन दाखिल करने के अनुमति दे दी थी। वहीं, स्वाति मालीवाल भी नामांकन करने पहुंच रही हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “महिलाओं के लिए स्वाति मालीवाल ने लगातार काम किया तो उनको भी पार्टी प्रतिनिधि बना रही है जिससे महिलाओं की आवाज भी राज्यसभा पहुंच सके। सभी प्रत्याशी आ रहे हैं सभी नामांकन करेंगे।”