‘बाबुओं की तरह चिट्ठी लिखने से सीएम नहीं बनेंगे, चुनाव लड़िए’, LG सक्सेना पर भड़के मंत्री सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी सक्सेना पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि रोज बाबुओं की तरह चिट्ठी लिखने से आप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। संविधान को पढ़िए। संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि चुनी हुई सरकार के मामले में चुने हुए मंत्री को LG आदेश देंगे। पानी स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, फारेस्ट सभी ट्रांसफर्ड सब्जेक्ट हैं। LG के अधीन नहीं आते। बता दें, एलजी ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मंत्री की शिकायत की थी।