TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज TMC किस बात पर इतरा रही है। जब भाजपा संदेशखाली की महिलाओं की आवाज़ बनी और कोर्ट ने बार-बार फटकार लगाई तब जाकर TMC ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी कराई। यह सिर्फ आईवॉश है, यह कॉस्मेटिक है। यह प्रमाण है कि उसे राज्य द्वारा संरक्षण मिल रहा था। विधानसभा से लेकर हर जगह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने शाहजहां शेख को क्लीनचीट दी। प्रियंका गांधी और INDI गठबंधन के अन्य नेता क्या अब इस मुद्दे पर बोलेंगे?”