बिहार के सुपौल जिले में एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर गया है। कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिरने से इसमें एक मजदूर की दबने से मौत हो गई है। घटना में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम लोग पहुंच चुके हैं। घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।