दिल्ली से टिकट मिलने पर कन्हैया कुमार ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। वहीं मनोज तिवारी से टक्कर पर उन्होंने कहा कि कोई न कोई तो सामने होगा ही। व्यक्ति नहीं बल्कि विचार और मुद्दा महत्वपूर्ण होता है। यह तो जनता तय करेगी कि उन्होंने कोई काम किया या नहीं? उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई 5 न्याय के मुद्दों पर होगी, जिसे वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों के सामने रखेंगे।