बीते तीन दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी था। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 635 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,822 अंक पर कारोबार किया। वहीं, एनएसई निफ्टी 169 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,631 अंक पर कारोबार करता दिखा।