ताइवान में भूकंप के जबर्दस्त झटके, बिजली सप्लाई बाधित; ट्रेन सेवाएं सस्पेंड

ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। भूकंप से भीषण तबाही की खबर है। इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई। इसमें अब तक एक शख्स की मौत जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।