कप्तान रोहित शर्मा की शतक के बदौलत तीसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया। वहीं अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर के मुकाबले में अफगानिस्तान ने छह गेंद में 16 रन बनाए। भारत भी छह गेंद में सिर्फ 16 रन ही बना पाया। इस तरह यह मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई हो गया। अब इसे जीतने के लिए एक और सुपर ओवर होगा।