महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं को खारिज करने के महाराष्ट्र अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के आदेश को चुनौती दी गई थी। इस संबंध में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट द्वारा याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उद्धव गुट द्वारा दायर याचिका पर 7 मार्च को सुनवाई होगी। बता दें, तत्कालीन उद्धव सरकार ने बागी विधायकों को सदन से अयोग्य घोषित कर दिया था।