उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी(SP) नेताओं के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक 17 जनवरी को दिल्ली में होने की संभावना है। बता दें, गठबंधन के लिए महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर बात लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं बीते शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग के लिए बैठक हुई थी, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं आया था। संभवतः फाइनल टच देने के लिए एक दौर की बातचीत और होगी।