कल बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, “खेला तो हो गया। अब कोई खेला नहीं है। ये बयान भ्रमित करने के लिए दिए जा रहे हैं। जिन लोगों ने अपने विधायकों को बंद करके रखा है, खाना पीना दे रहे हैं, मोबाईल तक बंद कर दिए हैं, वो लोग डर रहे हैं और वही कह रहे हैं कि खेला होगा।” वहीं राजद नेता का कहना है कि उनके विधायक बिकनेवाले नहीं है। हम एकजुट हैं और हम किसी के संपर्क में नहीं हैं।