भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “INDI गठबंधन को एक और जख्म। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी। इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा। INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है। INDI गठबंधन का यही ढांचा है ‘नो मिशन नो विजन’ सिर्फ कमीशन, भ्रष्टाचार।” बता दें, आप ने आज घोषणा की कि अगले 10-15 दिनों में पंजाब के सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।