‘यह चुनाव संविधान की रक्षा का चुनाव’, तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के नागरकुर्नूल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है और भाजपा के लोग संविधान को बदलना, खत्म करना चाहते हैं। अगर देश में गरीब, पिछड़ों, दलितों और आदिवासी को कुछ मिला तो संविधान के कारण मिला।