कोलकाता में संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके सामने आने से उनको दिक्कत होगी। इसलिए किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है, केवल TMC के नेता और पुलिस ही वहां जा सकती है। पुलिस को देखकर जनता भड़क रही है क्योंकि पुलिस की उपस्थिति में अत्याचार हुआ है।” बता दें, संदेशखाली में महिलाओं ने अपने ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद मानवाधिकार और महिला आयोग की टीम मौके का मुआयना कर चुकी है।