भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज TMC का मतलब है ‘टू मच करप्शन।’ शिक्षक भर्ती, SSC भर्ती, अम्फान राहत सामग्री में घोटाला किया गया। अब सामने निकल कर आया है कि म्यूनिसिपल रिक्रूटमेंट में भी घोटाला हुआ है। पूरे घोटाले की शुरूआत तब हुई जब मामनीय कोर्ट ने जांच के आदेश दिए। गरीबों की नौकरियां और उनके पैसे चुराना TMC का चरित्र बन चुका है।”